24 घंटे जलने के बाद भी बिजली नहीं खाएगा ये बल्ब
एक जमाना था जब है घरों में ब्लब का प्रयोग होता था! मगर अब धीरे-धीरे बल्ब को एलईडी लाइट में बदल दिया! अब लगभग सभी घरों में एलईडी का प्रयोग होता है! गांव में भी लोग एलईडी का प्रयोग करने लगे हैं! गांव में या शहर में भी लाइट की परेशानी हर जगह रहती है! ऐसे में इनवर्टर भी कुछ लोगों के पास ही होता है!
यहां पर हम एक ऐसे एलईडी बल्ब के बारे में बता रहे हैं जो लाइट जाने के बाद भी जलता रहेगा! इसकी कीमत भी कोई खास ज्यादा नहीं है! यह एलईडी बल्ब आपको आम एलइडी की कीमत के बराबर ही मिल जाएगा!
इस एलइडी बल्ब की खास बात यह है कि इसमें चार्जिंग सिस्टम दिया गया है जो लाइट जाने के 5 घंटे बाद तक अभी काम करता रहता है! यह एलइडी बल्ब 9 वाट का है! जिनकी लाइट जलते समय भी कोई खास बिजली की खपत नहीं करता है! इस एलईडी बल्ब में ओवरचार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है! जो चार्जिंग को कंट्रोल करता है! खरीदने वाले भी इस एलईडी बल्ब को अच्छा बता रहे हैं! क्योंकि यह उनके बड़े काम की चीज है!
कई बार ऐसा भी होता है कि जिन घरों में बच्चे स्टडी करते हैं लाइट चली जाती है और उन्हें स्टडी में परेशानी आती है या फिर जो लोग बाहर रह रहे होते हैं ऐसी कोई जगह जहां पर इनवर्टर की व्यवस्था नहीं है तो इस प्रकार की जगह भी यह एलईडी बल्ब बहुत काम की चीज साबित हो सकता है! सस्ता दुकानदार नाम की वेबसाइट पर इस एलईडी को 1000 से ज्यादा लोगों ने रिव्यू दिए हैं! इसे ज्यादा से ज्यादा की रेटिंग दी गई है! अगर आपको भी लगता है कि यह एलईडी बल्ब आपके काम का हो सकता है तो आप इसे खरीद सकते हैं!