Breaking News

NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के साथ अभद्रता; बाल पकड़कर खींचते दिखे पुलिसकर्मी

मंगलवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के साथ दिल्ली पुलिस की अभद्रता का वीडियो सामने आया है।

ईडी द्वारा कथित मनी लॉन्डरिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को देशभर में प्रदर्शन किया।

इस दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. को कुछ पुलिसकर्मी बाल पकड़कर खींचते और जबरन एक कार में बिठाते दिख रहे हैं।

इससे पहले सोनिया गांधी मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुईं।

राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला तथा वे राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया। इसके बाद इन नेताओं ने वहां धरना दिया।