NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
₹1 में पास खरीदकर मुंबई की बेस्ट बसों में सफर कर सकेंगे आप…जानिये कैसे

क्या आप मुंबई की सैर करना चाहते हैं तो बस एक रुपया खर्च कीजिए और कर लीजिए मायानगर के दर्शन।

जी,आप सही पढ़ रहे है । मुंबई के सार्वजनिक बस ऑपरेटर बेस्ट की मोबाइल ऐप ‘चलो’ ने ₹1 के पास का सुपर सेवर लिमिटेड पीरियड ऑफर शुरू किया है।

इस ऑफर के तहत ₹1 का पास खरीदने पर 7 दिनों के भीतर शहरभर में 5 बस यात्राएं की जा सकेंगी। एक अधिकारी के अनुसार, इस ऑफर का उद्देश्य यात्रा को कैशलेस बनाना है।

इसके साथ ही ऐप पर बेस्ट बसों की लाइव लोकेशन को ट्रैक करने के साथ ही टिकट बुकिंग और पास बुकिंग सुविधा भी मिलेगी।

बता दें कि इस योजना को खासतौर पर ‘बेस्ट’ ने अपने यात्रियों के लिए शुरू किया है। इस स्कीम का लाभ भी केवल ‘चलो ऐप’ पर ही लिया जा सकता है।

जानिए क्या है चलो एप

चलो एप नगर बसों की लाइव ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल होती है। इसकी मदद से बसों की ट्रैकिंग, मॉनिटरिंग और कब कौन सी बस कहां और कितने बजे पहुंचेगी, इसकी जानकारी मिलेगी। साथ ही, बस के अंदर खाली सीटों का भी विवरण मिलेगा।

यात्री एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।