NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नैशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी पूछताछ के लिए तीसरी बार ईडी के सामने पेश हुईं

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी बुधवार को नैशनल हेराल्ड मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्डरिंग मामले में ईडी के सामने तीसरी बार पेश हुईं।

वहीं इस पूछताछ का विरोध करने के लिए कांग्रेस एक बार फिर सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन कर रही है।

बता दें कि कल राहुल गांधी ने ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए विजय चौक पर धरना दिया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

इससे पहले ईडी ने इस मामले में सोनिया से मंगलवार को और 21 जुलाई को भी पूछताछ की थी। गौरतलब है कि सोनिया गांधी के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी ईडी दफ्तर पहुंची हैं।

सोनिया गांधी (75) से अभी तक आठ घंटों से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें उनसे 65 से 70 सवाल पूछे गए। एजेंसी द्वारा 30-40 और सवाल पूछे जाने के साथ ही बुधवार को पूछताछ खत्म होने की संभावना है।

यह पूछताछ समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ और ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ी है।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड अनुकूल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूछताछ के सत्र किए जा रहे हैं और इसे ऑडियो-वीडियो माध्यम से रिकॉर्ड किया जा रहा है।

कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई की निंदा की है और इसे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध तथा उत्पीड़न’’ करार दिया है।