NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक कथित मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ बुधवार को यहां की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।

विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल के बाद में दिन में मामले की सुनवाई करने की संभावना है। जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत 24 अगस्त, 2017 को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन मामले की जांच शुरू की थी।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि जैन ने 14 फरवरी, 2015 से 31 मई, 2017 की अवधि के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री के पद पर रहते हुए, अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

गौरतलब है, मामले में जैन व दो अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। बकौल एजेंसी, कोलकाता की एक कंपनी के साथ जैन हवाला लेन-देन में शामिल थे और उन्होंने फर्ज़ी कंपनियों के ज़रिए मनी लॉन्डरिंग की थी।