कैंसर से पीड़ित लखनऊ की छात्रा ने 12वीं की परीक्षा में हासिल किए 97.75% अंक

दुश्वारियां कभी हौसले को मात नहीं दे सकती हैं। लखनऊ (यूपी) की रहने वाली 17-वर्षीय प्रतिमा तिवारी ने सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षा में 97.75% अंक हासिल किए।

प्रतिमा ने कहा, “बीमारी और अस्पताल के कारण मेरे पास (पढ़ाई का) कोई तय कार्यक्रम नहीं था…मैं जितना भी पढ़ सकती थी…पूरी एकाग्रता से पढ़ती थी।”

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रमिता को पिछले साल 10 अगस्त को अपने कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद करीब एक महीना लखनऊ में इलाज चला।

फिर कीमोथेरेपी के लिए गुड़गांव के फोर्टिस में रेफर कर दिया गया। जनवरी में प्रमिता का बोन मैरो ट्रांसप्लांट हुआ था। एक पल के लिए प्रमिता के लिए सब कुछ थम सा गया था, लेकिन उनकी मां रेनू और पिता उत्कर्ष ने उनका हौसला बढ़ाया।

कैंसर के खिलाफ लड़ाई जीतने की प्रेरणा बनीं प्रमिता की पढ़ाई की इच्छा थी।

अखबार के मुताबिक प्रमिता के माता-पिता ने जब स्कूल में बात की तो स्कूल ने उन्हें ऑनलाइन पढ़ाया, और उनके एग्जाम गुरुग्राम में ही करवाने की सुविधा भी दी। उनका एग्जाम सेंटर गुरुग्राम में ही शिफ्ट करवा दिया गया।

स्कूल में टीचर्स ने ऑनलाइन पढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके बाद अस्पताल में रहते हुए भी ऑनलाइन क्लास अटेंड करने लगी। सहपाठियों ने स्कूल के नोट्स भेजकर मदद की। इसके अलावा खुद भी नोट्स तैयार कर पढ़ाई की।

जी जान लगाकर परीक्षा दी और अपना बेस्ट दिया। यह परिश्रम रंग लाया और परीक्षा परिणाम में 97.75 प्रतिशत हासिल हुए।