NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी में कांवड़ियों के भेष में तैनात किए गए पुलिसकर्मी

14 जुलाई से श्रावण महीने की शुरुआत हो गई और इसी के साथ भगवान शिव के भक्त भी कांवड़ लेकर कांवड़ यात्रा पर निकल गए हैं ।

एक ओर जहां दिल्ली से सटे एनसीआर के जिलों में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है, वहीं अब अधिकारी भी कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मैदान में उतर आए है ।

अधिकारी ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर ‘भाषा’ को बताया कि सुरक्षा उपाय कड़े किए गए हैं ।

सामान्‍य तैनाती के अलावा कांवड़ियों की वेशभूषा में लगभग 400-500 पुलिसकर्मी कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति पर नजर रखने के लिए जुलूस में शामिल हो रहे हैं ।

उन्‍होंने बातया कि ‘भोले’ की आड़ में पुलिसकर्मियों की तैनाती पिछले कुछ वर्षों से एक नियमित प्रथा रही है ।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब करने के लिए कांवड़ यात्रियों पर हमले की आशंका जताई थी ।

पुलिसकर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी के अलावा गाजियाबाद पुलिस ने कांवड़ियों के भेष में ही पुलिस कर्मियों को पंडाल में तैनात किया है ।