NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
8 वर्षों में हर 1000 में से सिर्फ 3 युवाओं को दी गई नौकरी; राहुल गांधी का सरकार पर तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा, “8-वर्षों में 22 करोड़ युवा सरकारी नौकरियों के लिए कतार में लगे…नौकरी मिली 7.22 लाख को…यानी हर 1000 में से सिर्फ 3 को।”

उन्होंने कहा, “रोज़गार देना इनके (सरकार) बस की बात नहीं है।” इससे पहले सरकार ने बताया था कि बीते 8-वर्षों में 7.22 लाख लोगों को स्थाई नौकरी दी गई।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘22 करोड़ युवा, 8 सालों में सरकारी नौकरियों के लिए कतार में लगे, नौकरी मिली 7.22 लाख को, यानी 1000 में से सिर्फ़ 3 को। बेरोज़गारी पर सवाल पूछने पर राजा को गुस्सा आता है। सच तो ये है- रोज़गार देना इनके बस की बात नहीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘22 करोड़ युवा, 8 सालों में सरकारी नौकरियों के लिए कतार में लगे, नौकरी मिली 7.22 लाख को, यानी 1000 में से सिर्फ़ 3 को। बेरोज़गारी पर सवाल पूछने पर राजा को गुस्सा आता है। सच तो ये है- रोज़गार देना इनके बस की बात नहीं।”

लोकसभा में ए रेवंत रेड्डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी। रेड्डी ने वर्ष 2014 से अब तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में स्थायी नौकरी पाने वाले लोगों का ब्यौरा मांगा था।

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 से अब तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिये भर्ती एजेंसियों द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों की संख्या 7,22,311 है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से अब तक 22,05,99,238 आवेदन प्राप्त हुए।