अंगोला में ढूंढा गया पिछले 300 वर्षों में मिला अब तक का सबसे बड़ा शुद्ध गुलाबी रंग का हीरा
अंगोला में माइनर्स ने एक दुर्लभ शुद्ध गुलाबी रंग का हीरा ढूंढा है जिसे पिछले 300-वर्षों में मिला सबसे बड़ा गुलाबी हीरा माना जा रहा है।
हीरा खदानों के लिए मशहूर पूर्वोत्तर अंगोला में मिले 170-कैरेट के इस हीरे को ‘द लूलो रोज़़’ नाम दिया गया। देश के खनिज संसाधन मंत्री ने कहा, “यह…शानदार हीरा…अंगोला के…वैश्विक महत्व को कायम रखेगा।”
इस खोज ने सबको हैरान कर दिया है। इस हीरे को ऐतिहासिक खोज बताया जा रहा है। अंगोलन सरकार द्वारा भी इसे स्वागत किया गया, जो खदान में भागीदार भी है।
गौरतलब है कि इस हीरे को थोड़ा बहुत काटा भी जाएगा और पॉलिश भी किया जाएगा, जिससे इसकी डिमांड और बढ़ेगी। हालांकि, इसका वजन 50 प्रतिशत कम हो सकता है।
आपको बता दें कि इस तरह के गुलाबी हीरे रिकॉर्ड तोड़ कीमतों पर बेचे गए हैं। 59.6 कैरेट पिंक स्टार को 2017 में हांगकांग की नीलामी में 71.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था। यह अब तक का सबसे महंगा हीरा बिका है।
दुनिया में अबतक मिले सबसे बड़े हीरों में से 2 हीरे अंगोला की लुलो खदान से ही मिले हैं, जिनमें 404 कैरेट का एक हीरा भी शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया से ऑपरेट होने वाली कंपनी लुकापा ने बताया कि यह गुलाबी हीरा इस खदान से मिला 5वां सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है। इस खदान से 100 कैरेट व इससे ज्यादा के करीब 27 और हीरे निकाले जा चुके हैं। इस गुलाबी हीरे को अंगोला की सरकारी विपणन कंपनी ‘सोडियम’ इंटरनेशनल टेंडर के जरिये बेचेगी।