NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बहराइच: ड्यूटी पर देरी से पहुँचने पर भड़के ट्रैफिक दारोगा, होमगार्डों जवानों को मेंढक बनकर दौड़ लगाने की दी सजा

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान आए दिन किसी ना किसी विषय को लेकर चर्चा में बने रहते है, चाहे वह पुलिस द्वारा किया गया अच्छा काम हो या फिर बुरा ।

हाल ही में उत्तर प्रदेश के बहराइच में होमगार्ड के जवानों से ‘मेंढक दौड़’ लगवाई गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बहराइच के ट्रैफिक स्टेशन में ड्यूटी के लिए 10 की संख्या में होमगार्ड पहुंचे । यहां पर ट्रैफिक एसआई शशिकांत कौल ने पांच मिनट देर से पहुंचने के लिए होमगार्डों से मेंढक चाल चलवाई ।

बहराइच पुलिस ने दी सफाई

हैरानी की बात है कि इस मामले में बहराइच पुलिस का बयान काफी अलग है।

बहराइच पुलिस का कहना है कि वीडियो ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड के साप्ताहिक प्रशिक्षण का है। इसमें उन्हें ट्रैफिक के नियम कानून से अवगत कराया गया एवं फिजिकल एक्टिविटी कराई गई है।