इस हफ्ते अंतरिक्ष से गिर सकता है चीनी रॉकेट का मलबा; भारत पर भी मंडरा रहा खतरा
चीन आए दिन ऐसी हरकतें कर रहा है, जिससे साबित होता है कि उसने दुनिया को तबाह करने या उसे बार-बार खतरे में डालने की कसम खा ली है।
चीन का एक और रॉकेट अब अंतरिक्ष से धरती पर गिर सकता है। जिससे पूरी दुनिया काफी चिंतित है। चीन ने कहा है कि वह इस हफ्ते के आखिर में पृथ्वी पर गिरने जा रहे अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट के मलबे को करीब से ट्रैक करेगा।
चीनी रॉकेट का 22 हज़ार किलो मलबा धरती पर गिरने का डर#FullandFinal | #Russia | #China | #Taiwan | @AmbVPrakash | @mjavinod | @viperross | @AshishSinghNews | @nishantchat pic.twitter.com/HTIdCUT1f1
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) July 28, 2022
22-टन (लगभग 22,000 किलोग्राम) के लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट को 24 जुलाई को लॉन्च किया गया था। यह बताना कथित तौर पर असंभव है कि रॉकेट का मलबा कहां गिरेगा।
#ChinaRocketDebris – अब पृथ्वी पर चीनी आफत! जल्द ही अंतरिक्ष से गिर सकता है चीनी रॉकेट का मलबा, भारत पर खतरे की आशंका@AerospaceCorp @PMOIndia @AmitShah @rajnathsingh @DefenceMinIndia#China #Rocket #earth #India #NewsUpdates #MoneyControl https://t.co/8vQ7Xmpam7
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) July 28, 2022
चीन इस समय अंतरिक्ष में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इससे पहले खबर आई थी कि चीन ने अपने निर्माणाधीन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लैब मॉड्यूल का रविवार को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।
यह इस साल के अंत तक देश के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष केंद्र का निर्माण पूरा करने की दिशा में नया कदम है।