पैट कमिंस ने अपनी ब्रिटिश गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, शेयर की तस्वीर
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस अपनी गर्लफ्रेंड बेकी बॉस्टन के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। कमिंस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा, “जस्ट मैरिड ।”
पैट कमिंस और बैकी की दोस्ती लगभग 10 साल पुरानी है। साल 2013 से ही दोनों रिलेशनशिप में हैं. आस्ट्रेलिया के एक स्पोर्ट्स रेडियो शो को दिए इंटरव्यू में कमिंस ने कहा था कि उनका रिश्ता फेयरीटेल जैसा नहीं बल्कि आम लोगों जैसा है।
Just Married 🤍 pic.twitter.com/NOnZKBb8Zr
— Pat Cummins (@patcummins30) August 1, 2022
पैट और बैकी ने साल 2020 में सगाई की थी और पिछले साल उनके घर उनकी पहली संतान का जन्म हुआ था। ब्रिटेन में जन्मीं बेकी बॉस्टन एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं।
पैट कमिंस सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले क्रिकेटरों में से हैं। उन्हें अक्सर ही परिवार के साथ आउटिंग, पिकनिक और फैमिली वेकेशन इंजॉय करते देखा जा सकता है। वह अपनी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।
पैट कमिंस सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ी यादों और अच्छे पलों के साथ पारिवारिक जीवन की तस्वीरें भी शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।