वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी20I में सूर्यकुमार व आवेश ने पहनी अर्शदीप की जर्सी, तस्वीरें वायरल
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी20I में भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और आवेश खान को अर्शदीप सिंह की जर्सी पहने देखा गया। इससे पहले सामान समय पर नहीं पहुंचने के कारण दो बार मैच शुरू होने में देरी हुई।
आपको बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच देरी से शुरू हुआ था।
एक फैन ने लिखा, ”अर्शदीप के पास कितनी अतिरिक्त जर्सी हैं?” दूसरे ने लिखा, “सभी ने अर्शदीप की जर्सी क्यों पहनी है?”
Today, 3 players wore jersey of a guy named Arshdeep
But the real lad @arshdeepsinghh performed best of all of them#SuryakumarYadav #arshdeepsingh #aveshkhan #Bhuvi #RohitSharma #IndvsWI #T20WorldCup #indvszim #ViratKohli #KLRahul #RishabhPant #RAVINDRAJADEJA #yuzvendrachahal pic.twitter.com/w18lHZuAys
— Anmol Narang (@Anmol_Narang_) August 1, 2022
ये पहला मौका नहीं है इस दौरे पर जब खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की जर्सी को पहना हो, इससे पहले भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान दीपक हुड्डा ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जर्सी पहनी थी।
दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को हरा दिया, इसकी के साथ ही 5 टी-20 मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
वहीं इस सीरीज का तीसरा टी-20 मैच आज खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया एक बार फिर से वापसी करने के इरादे से उतरेगी और अपने विजय रथ पर लौटना चाहेगी।