NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ताइवान की यात्रा को लेकर चीन ने पेलोसी और उनके परिवार पर प्रतिबंध लगाने का किया एलान

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बीजिंग ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी और उनके परिवार के सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

चीन के सरकारी मीडिया हाउस सीजीटीएन ने इस खबर की पुष्टि की है। मंत्रालय ने एक बयान में पेलोसी की यात्रा को भड़काऊ बताते हुए कहा है कि यह चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को कमज़ोर करता है।

हालांकि, चीन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि प्रतिबंध किस तरह के होंगे। वैसे, आमतौर पर ऐसे प्रतिबंध प्रतीकात्मक प्रकृति के होते हैं।

बता दें कि पेलोसी अपने एशिया दौरे के क्रम में ताइवान की यात्रा पर थीं। इसको लेकर चीन ने काफी बवाल मचा दिया ।

इससे पहले पेलोसी ने कहा था कि चीन अमेरिकी अधिकारियों को ताइवान की यात्रा करने से नहीं रोक सकता।

पेलोसी पिछले 25 वर्षों में ताइवान की यात्रा करने वाली अमेरिका की सबसे शीर्ष अधिकारी हैं।

चीन ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है और विदेशी सरकारों के साथ उसके संबंधों का विरोध करता है।