NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फिर न्यूड होंगे रणवीर सिंह? पेटा ने रणवीर सिंह को लिखा पत्र

रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट वायरल होने के बाद पशु अधिकार संस्था पेटा इंडिया ने पत्र लिखकर अपने एक अभियान में ऐसे ही एक फोटोशूट के लिए उन्हें आमंत्रित किया।

पेटा ने रणवीर से अभियान के ज़रिए शाकाहार को बढ़ावा देने का अनुरोध किया।

पेटा ने रणवीर को लिखे पत्र में लिखा — “पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया की ओर से देश का सबसे प्रसिद्ध पशु अधिकार समूह, जिसके 20 लाख से अधिक सदस्य और समर्थक हैं। हमने आपका सिर घुमाते हुए पेपर मैगज़ीन का फोटो शूट देखा – और हम आशा करते हैं कि आप हमारे लिए भी पैंट उतार देंगे।”

“जानवरों के प्रति दया और करुणा को बढ़ावा देने के लिए क्या आप पेटा इंडिया के एक नग्न विज्ञापन में टैगलाइन ‘ऑल एनिमल्स हैव द सेम पार्ट्स – ट्राई वेगन’ के साथ पब्लिश होने पर विचार करेंगे? इसके साथ ही पत्र में लिखा कि मैंने आपके देखेने के लिए एक्‍ट्रेस पामेला एंडरसन की एक रिफ्रेंस फोटो अटैच की है।}”

पेटा ने पामेला एंडरसन का उदाहरण दिया जिन्होंने शाकाहार अभियान के लिए ऐसा फोटोशूट करवाया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आएंगे, इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं। इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं।

इसके अलावा वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट के संग रोमांस करते नजर आएंगे।