देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो छापने को लेकर यूपी में ‘द वीक’ पत्रिका के खिलाफ केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं की अपमानजनक तस्वीर छापने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में अंग्रेजी पत्रिका ‘‘दि वीक” के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
मां काली और भगवान शिव की ‘आपत्तिजनक तस्वीरें’ छापने को लेकर कानपुर (यूपी) में ‘द वीक’ पत्रिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी।
पत्रिका के स्तंभकार और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख बिबेक देबरॉय ने घटना के बाद पत्रिका से अपना संबंध तोड़ लिया।
“द वीक” ने 24 जुलाई को अंक छापा है। इसमें कवर स्टोरी “द पॉवर ऑफ काली” नाम से है। “द वीक” मैगजीन केरल के मलयालम मनोरमा ग्रुप की है।
प्रकाश शर्मा ने बताया कि लेख के साथ जो तस्वीर छापी गई है। वह आपत्तिजनक है।