बंगाल में तृणमूल के तांडव से बीजेपी नेता हुए घायल
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से बीजेपी के नेता पर हमला हुआ है। नॉर्थ कोलकाता के जिला अध्यक्ष शिबाजी सिंह रॉय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कहा जा रहा है कि हमला फूल बागान इलाके में उस समय हुआ जब वह सुवेंदु अधिकारी और शंकुदेब पांडा के साथ वहां मौजूद थे।
ट्विटर पर पायल मेहता ने घायलों का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा नेताओं पर यह हमला टीएमसी के गुंडों द्वारा किया गया।
.@BJP4Bengal leaders including @SuvenduWB @shankudebbjp &Shibaji Singha Roy were attacked allegedly by TMC goons at Phoolbagan more while they were going to Deputy Commissioner office.
Shibaji Singha Roy is seriously injured and admitted in Apollo Hospital.#BattleForBengal pic.twitter.com/bAemNsXnt1— Payal Mehta/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) February 17, 2021
वहीं, टीएमसी छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले शुवेंदू अधिकारी ने भी इस हमले का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कॉन्ग्रेस पर लगाते हुए कहा है कि यह हमला बुधवार की मेगा पब्लिक रैली के बाद किया गया।
Anguished to learn about the deplorable attack on Shri Shivaji Singha Roy, the @BJP4Bengal North #Kolkata District President.
He was attacked by @AITCofficial goons soon after today's #MegaPublicRally. Pained to see pictures of him in Hospital and praying for his swift recovery. pic.twitter.com/dzgKGza8Gs
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) February 17, 2021
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता बाबू मास्टर पर भी हमला हुआ था। बाबू मास्टर की गाड़ी पर भी बम से हमला किया गया था। 10-12 उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी घेरकर गोलीबारी की थी। उस समय भाजपा नेता बाबू मास्टर बशीरहाट से कोलकाता जा रहे थे। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए थे और उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें-दिशा रवि पर रवीश ने लिखा फेसबुक पोस्ट, आने लगे ऐसे कमेंट