टी20 क्रिकेट के इतिहास में 600 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने कायरन पोलार्ड
वेस्टइंडीज़ के पूर्व ऑल-राउंडर कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट के इतिहास में 600 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
उन्होंने सोमवार को द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ लंदन स्पिरिट के लिए खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया।
Kieron Pollard – An all-time legend in the T20 format. pic.twitter.com/oFPy3l13ZW
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 8, 2022
बता दें कि, कायरन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। टी20 का उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है। उन्होंने 600 मैच में 533 पारियों में 31 की औसत से 11723 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 56 अर्धशतक लगाया है।
स्ट्राइक रेट 151 का है। वह 780 से अधिक छक्के भी जड़ चुके हैं। वहीं, बल्लेबाजी के अलावा पोलार्ड कमाल की गेंदबाजी भी करते है । उन्होंने 25 की औसत से 309 विकेट भी लिए हैं।
पोलार्ड के बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जिनके नाम 543 टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 472 मैच खेले हैं। क्रिस गेल ने 463 मैच टी-20 क्रिकेट में खेलने का कमाल किया है।
वैसे, आपको बता दें कि पोलार्ड टी-20 में 300, 400, 500 और अब 600 मटी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं।