इतिहास में पहली बार एनडीए में शामिल हुआ महिलाओं का बैच
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले साल महिलाओं को नैशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने के बाद 19 महिला कैडेट्स का पहला बैच खडकवासला (पुणे) में अकैडमी में शामिल हो गया है।
ये कैडेट्स एनडीए के 148वें कोर्स का हिस्सा होंगी। केंद्र ने ट्विटर पर कहा, “ये कैडेट्स अपने पुरुष समकक्षों की तरह ही ट्रेनिंग लेंगी।”
NDA gets its first batch of women cadets! #NariShakti tujhe salaam! 🫡#WomenEmpowerment #NewIndia pic.twitter.com/sq0NjDcGlH
— MyGovIndia (@mygovindia) August 11, 2022
एनडीए में महिला कैडेट्स के इस पहले बैच के लिए कुल 19 सीटें हैं। इनमें से 10 भारतीय थल सेना, छह वायु सेना और तीन नौसेना के लिए निर्धारित की गई हैं।
इससे पहले एनडीए के प्रेस रिलीज में कहा था कि एनडीए में प्रशिक्षण उद्देश्य इन सैन्य नेतृत्व को पेशेवर, नैतिक और शारीरिक विशेषताओं से लैस कराना है जो भविष्य के युद्धक्षेत्रों में सैनिकों की जीत के लिए आवश्यक हैं।
प्रेस रिलीज के मुताबिक मौजूदा पाठ्यक्रम में न्यूनतम बदलाव संभव है लेकिन शैक्षणिक, ड्रिल और आउटडोर प्रशिक्षण आदि में कैडेट्स को लिंग-तटस्थ तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा. हालांकि, पुरुष और महिला कैडेटों के बीच शारीरिक अंतर के कारण कुछ मामलों में जैसे कि शारीरिक प्रशिक्षण के पहलुओं को ध्यान रखते हुए महिला कैडेटों के प्रशिक्षण में कुछ अनिवार्य बदलाव किए जा सकते हैं।