NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता-वार्ता का 5वां दौर संपन्न

भारत गणराज्य और ब्रिटेन ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौझा (एफटीए) के लिए 5वें दौर की बातचीत 29 जुलाई 2022 को पूरी की।

वार्ता में शामिल अधिकारियों ने तकनीकी बातचीत मिले-जुले मोड में की। कुछ दलों की बैठक नई दिल्ली में हुई और अधिकतर अधिकारी बैठक में वर्चुअल रूप में शामिल हुए।

वार्ता के इस दौर के लिए दोनों पक्षों के तकनीकी विशेषज्ञ 15 नीतिगत क्षेत्रों को कवर करते हुए 85 अलग-अलग सत्रों में विस्तृत प्रारूप संधि पाठ चर्चा के लिए एक साथ आए।

भारत और ब्रिटेन के अधिकारी अक्टूबर 2022 के अंत तक एक व्यापक और मुक्त व्यापार समझौते पर अधिकांश वार्ता को समाप्त करने के लक्ष्य की दिशा में पूरी गर्मियों में काम जारी रखेंगे।