NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राजू श्रीवास्तव के परिवार ने जारी किया बयान; कहा- उनकी हालत स्थिर, फर्ज़ी खबरों पर न जाएं

दिल्ली के एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार ने बयान जारी कर कहा है कि उनकी हालत स्थिर है।

इंस्टाग्राम पर साझा किए बयान में लिखा है, “राजू श्रीवास्तव की तबीयत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है।”

https://www.instagram.com/p/ChKuAxCBprn/?utm_source=ig_web_copy_link

बयान के आखिर में लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देन की अपील की गई है।

नोट में आगे लिखा है, “आप सभी शुभचिंतकों को उनके लिए निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। आप सबसे अपील है कि अफवाहों या फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।”

बता दें कि 58 साल के राजू श्रीवास्तव बुधवार को जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

बता दें कि राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन और एक्टर हैं। राजू टीवी के कई पॉपुलर शो जैसे ‘बिग बॉस’, ‘शक्तिमान’, ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कपिल शर्मा शो’ में खूब कॉमेडी कर चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।