Breaking News
हवाई जहाज में थर्मामीटर ले जाना क्यों मना है?

आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

1. सवालः शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है?

जवाबः जिस हिस्से में सबसे अधिक खून होता है वो हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है.

2. सवाल : 2 अक्टूबर को गांधी जी के अलावा किसकी जयंती मनाई जाती है?

जवाब : लाल बहादुर शास्त्री

3. सवाल : किस देश में रेलवे प्रणाली नहीं है?

जवाब : आइसलैंड

4. सवालः हवाई जहाज में थर्मामीटर ले जाना क्यों मना है?

जवाबः हवाई जहाज के पुर्जे एल्युमीनियम के बने होते हैं और पुराने थर्मामीटर में मरकरी पाई जाती है. एल्युमीनियम और मरकरी आपस में तेजी से रिएक्शन करते हैं. प्लेन में मरकरी की एक बूंद गिरने से प्लेन के पुर्जे खराब होने का खतरा है. इससे प्लेन क्रैश भी हो सकता है. इसलिए हवाई जहाज में थर्मामीटर ले जाना मना होता है. हालांकि आप डिजिटल थर्मामीटर ले जा सकते हैं.

5. सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?

जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक