NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पुरुष सहकर्मी ने यूं लगाया गले कि टूट गईं पसलियां!

एक चीनी महिला ने अपने सहकर्मी पर गले लगाने के दौरान 3 पसलियां तोड़ने का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया है।

बकौल महिला, पुरुष सहकर्मी ने इतनी ज़ोर से गले लगाया कि दर्द से उसकी चीख निकल गई। 5 दिन तक दर्द रहने पर महिला को अस्पताल जाना पड़ा। आरोपी को पीड़िता को मुआवज़ा (₹1.16 लाख) देने का आदेश मिला।

ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के हुनान प्रांत में एक विचित्र घटना का पता लगा है जिसको जानकर लोग हैरान हैं।

यूयैंग शहर में काम करने वाली एक महिला ने अपने ऑफिस सहयोगी के खिलाफ केस कर दिया है क्योंकि उसने उसकी 3 पसलियां तोड़ दीं।

ये किसी लड़ाई या मारपीट के कारण नहीं हुआ, बल्कि महज गले लगाने के कारण हुआ है।