दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा जाने पर लगा 3000 रुपये किराया!
उबर द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट से घर तक की 45 किलोमीटर की यात्रा के लिए ₹2,935 लेने का दावा करने वाले नोएडा के शख्स ने कहा है कि मंगलवार रात को उसके खाते में अतिरिक्त राशि वापस कर दी गई।
UPDATE: Uber refunded the excess amount into my account last night. Thanks, @Uber_India. The problem was assigned to a "GPS error". But I am sorry this corrective measure came after going public and not following up through your assigned customer support mechanism. https://t.co/j23slzHoNz
— Debarshi Dasgupta (@sanitydurast) August 17, 2022
शख्स ने कहा, “जीपीएस को इस गलती का कारण बताया गया। लेकिन अफसोस…समस्या को सार्वजनिक करने के बाद सुधार किया गया।”
इससे पहले नोएडा के रहने वाले देब के मुताबिक, उसे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से करीब 45 किलोमीटर दूर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस पर स्थित अपने घर जाने के लिए 3000 रुपये के करीब किराया चुकाना पड़ गया।
डेब का आरोप है कि एयरपोर्ट से घर तक की उसकी राइड 147.39 किलोमीटर दिखाई जो उसकी यात्रा से तीन गुना लंबी थी। इसके लिए उसे कुल 2935 रुपये का पेमेंट करना पड़ा।
कुछ समय पहले खबर आई थी कि मुंबई के एक व्यक्ति को 50KM Uber राइड के लिए 3,000 रुपए खर्च करने पड़े थे, हालांकि, उस समय का मौसम काफी खराब था।