NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,652 नए मामले सामने आए, 8 मौतें हुईं दर्ज

दिल्ली में पिछले 24-घंटों में कोविड-19 के 1,652 नए मामले सामने आए हैं जो मंगलवार को सामने आए 917 मामलों से ज़्यादा हैं। वहीं, इस दौरान 8 मौतें दर्ज हुईं और पॉज़िटिविटी रेट घटकर 9.92% हो गया।

जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को 1,702 लोग रिकवर हुए हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल 6,809 सक्रिय मामले हैं।

वहीं संक्रमण दर करीब एक पखवाड़े बाद 10 प्रतिशत से नीचे आ गई। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण दर कम होकर 9.92 फीसदी पर आ गई।

हालांकि अस्पतालों में भर्ती किए जाने वाले मरीजों की संख्या में करीब दो गुना बढ़ी है और इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग भी भर्ती किये जा रहे हैं।

बता दें राजधानी में ओमिक्रोन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के भी केस सामने आ रहे हैं। जबकि तेजी से संक्रमण फैलाने वाला BA 2.75 वैरिएंट भी दिल्ली में एक्टिव दिख रहा है।

इन सबके बीच नागर विमानन महानिदेशालय ने हवाई यात्रियों के लिए हमेशा मास्क पहनना भी जरूरी कर दिया है।