NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रशांत किशोर बोले- बिहार सरकार 5-10 लाख नौकरियां देगी तो सीएम नीतीश के खिलाफ अभियान वापस ले लूंगा

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार की नई आरजेडी-जेडीयू सरकार एक-दो साल में 5-10 लाख नौकरियां देती है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपना ‘जन सुराज’ अभियान वापस ले लेंगे।

अपने जन सुराज अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर सरकार वेतन दे नहीं पा रही और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी।

बकौल किशोर, “स्कूलों में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षकों को तो समय पर तनख्वाह दे नहीं पा रही है यह सरकार…नई नौकरियां कहां से दे पाएगी?”

प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके और उन्होंने आने वाले समय में राजनीतिक उठापटक की भी बात कही। प्रशांत किशोर ने कहा, “अभी हमको आए हुए 3 महीने ही हुए और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई।

उन्‍होंने कहा कि आप देखते रहिए अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी। उन्‍होंने अपनी बात कहते हुए कहा कि आपको क्‍या मालूम वो अभी कितनी बार घूमेगा।