ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना पर इंफ्रा कार्य जारी; सरकार ने शेयर की ताज़ा प्रोग्रेस रिपोर्ट व तस्वीरें
उत्तराखंड में ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक के रेलवे मार्ग के काम को रफ्तार के साथ पूरा किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट (उत्तराखंड) की ताज़ा प्रोग्रेस रिपोर्ट और तस्वीरें शेयर की हैं।
https://twitter.com/RailMinIndia/status/1560196670771458049?s=20&t=12SvAn48zn8RyxRlm1yZYw
सरकार के मुताबिक, इस परियोजना के लिए 100% भूमि अधिग्रहण हो चुका है जबकि टनलिंग से जुड़ा 58.7 किलोमीटर का काम हो चुका है। इस प्रोजेक्ट में 17 बड़े पुल बनाए जा रहे हैं जिनमें 2 का काम तकरीबन पूरा होने को है।
ये रेल लाइन 125 किलोमीटर लम्बी होगी. ये प्रोजेक्ट देवप्रयाग, श्रीनगर , रुद्रप्रयाग , गौचर , कर्णप्रयाग , देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों को आपस में जोड़ेगा।
125 किलोमीटर लम्बी इस रेल लाइन पर 12 नए रेलवे स्टेशन, 17 सुरंगें और 16 ब्रिज होंगे।
इस परियोजना की सभी 9 पैकेज में 81 फेज पर निर्माण का काम चल रहा है। इस पर अब तक कुल 67 किमी सुरंग का निर्माण किया जा चुका है। ये परियोजना पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं।