NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई का एक्शन; क्या हैं आरोप

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार सुबह छापेमारी के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है।

टीम 21 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। रेड की जानकारी खुद डिप्टी सीएम ने देते हुए कहा कि हम कटट्र ईमानदार हैं।

इनमें सिसोदिया का सरकारी आवास और आईएएस अफसर अरवा गोपी कृष्णा के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। गोपी कृष्णा ने ही एक्साइज पॉलिसी को तैयार किया था।

इसके अलावा पॉलिसी से जुड़े रहे कुछ अन्य अधिकारियों के घर भी छापेमारी की सूचना है।

सिसोदिया पर क्या हैं आरोप?

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर पिछले महीने डिप्टी सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने नीति में नियमों की अनदेखी कर टेंडर दिए। सरकार ने शराब ठेकेदारों को अनुचित तरीके से मुनाफा पहुंचाया। शराब के लाइसेंस देने में नियमों की अनदेखी की गई। इसके अलावा टेंडर देने के बाद शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपए माफ किए। मुख्य सचिव की रिपोर्ट में कहा गया है कि नई आबकारी नीति के जरिए कोरोना के बहाने लाइसेंस फीस माफ की गई।

नई नीति के जरिए राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा है और यह नीति शराब करोबारियों को लाभ पहुंचाने की मंशा से लाई गई।