बिहार: सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पटना में पथराव से मचा हड़कंप
बिहार के पटना में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया। गौरीचक इलाके में हुई इस घटना में काफिले की 3-4 गाड़ियों के शीशे टूट गए।
हालांकि, घटना के वक्त नीतीश कुमार गाड़ी में मौजूद नहीं थे। घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पटना जिले के गौरीचक थाना के सोहगी गांव के हुई जहां उनके काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया।
निशाने पर CM! LIVE वीडियो:राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है.रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड की गाड़ियों पर पथराव हुआ है.नीतीश कुमार इस कारकेड में मौजूद नहीं थे.पथराव के कारण सीएम के कारकेड के 3-4 गाडियों के शीशे टूट गए.घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास का है pic.twitter.com/K9qyVqblth
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 21, 2022
बकौल रिपोर्ट्स, ये लोग कई दिनों से लापता एक युवक की हत्या को लेकर नाराज़ थे।
इसी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गौरीचक के सोहगी मोड के पास पटना-गया मुख्य सड़क जाम कर दिया। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला मौके से गुजर रहा था, जिसे देखकर ग्रामीण उग्र हो गए और गाड़ियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
बता दें कि सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं। सीएम नीतीश वहां पर सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और साथ ही वहां पर बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे।