NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में कोविड-19 के 625 नए मामले सामने आए, 7 मौतें हुईं दर्ज

दिल्ली में पिछले 24-घंटों में कोविड-19 के 625 नए मामले सामने आए हैं जो रविवार को सामने आए 942 मामलों से कम हैं। वहीं, इस दौरान 7 मौतें दर्ज हुईं और पॉज़िटिविटी रेट बढ़कर 9.27% हो गया।

जारी बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 1,114 लोग रिकवर हुए हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 4,645 सक्रिय मामले हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकडों के अनुसार संक्रमण के नए मामले पिछले दिन किए गए 6,744 परीक्षणों से सामने आए।

नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19,94,448 हो गई और बीमारी से मरने वालों की संख्या 26,427 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि 3,560 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड -19 रोगियों के लिए आरक्षित 9,422 बिस्तरों में से 475 पर कब्जा है। इसमें कहा गया है कि शहर में 310 नियंत्रण क्षेत्र हैं।