दिशा रवि की गिरफ्तारी पर बोले अमित शाह, “अपराधियों की उम्र नहीं देखी जाती”
पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है। अमित शाह ने दिल्ली पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से काम किया है। अमित शाह ने आगे कहा कि किसी भी अपराधी की उम्र, जेंडर या प्रोफेशन नहीं देखना चाहिए।
मालूम हो कि दिशा रवि को बेंगलुरु से खालिस्तानी लिंक और किसान आंदोलन को लेकर बनाए गए टूलकिट का संपादन करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
अमित शाह ने ABP को इंटरव्यू देते हुए कहा कि यदि कल कोई व्यक्ति बड़ा गुनाह कर देता है तो क्या यह कहा जाएगा कि क्यों किसान, प्रोफेसर और नेताओं पर केस क्यों दर्ज हुआ है।’ उन्होंने कहा कि जेंडर, प्रोफेशन और उम्र के आधार पर अपराध दर्ज नहीं किया जाएगा। एक नया फैशन चल गया है। यदि कोई गलत एफआईआर है तो आप कोर्ट जा सकते हैं। 21 साल की उम्र के तो तमाम लोग हैं, लेकिन दिशा रवि को ही क्यों अरेस्ट किया गया है। दिल्ली पुलिस प्रोफेशनल काम कर रही है। इसके खिलाफ अदालत खुली है और वहां चले जाना चाहिए।
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब गृह मंत्री अमित शाह ने किसान आंदोलन को लेकर कुछ बयान दिया है। अमित शाह फिलहाल बंगाल में व्यस्त हैं। उन्होंने यहाँ 5वी परिवर्तन रैली को हरी झंडी दिखाई। साथ ही उन्होंने बंगाल में कई रैलियों को सम्बोधित भी किया।
ये भी पढे: 2021 आईपीएल में सबसे मजबूत नज़र आ रही है मुंबई इंडियंस की टीम, देखे पूरी टीम