NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राजनाथ सिंह ने तंजानिया की रक्षामंत्री से मुलाकात की, अफ्रीकी राष्ट्रों को लेकर कही ये बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिनांक 26 अगस्त, 2022 को नई दिल्ली में तंजानिया की रक्षा एवं राष्ट्रीय सेवा मंत्री डॉ. स्टरगोमेना लॉरेंस टैक्स के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

बैठक के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और रक्षा औद्योगिक सहयोग से संबंधित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों मंत्रियों ने मौजूदा आपसी सैन्य गतिविधियों की समीक्षा की और रक्षा उद्योग सहयोग पर ध्यान देने के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने और तंजानिया में अगली संयुक्त रक्षा सहयोग बैठक शीघ्रातिशीघ्र आयोजित करने के लिए एक पंचवर्षीय भविष्य का रोडमैप तैयार करने के लिए एक टास्क फोर्स के गठन पर सहमति व्यक्त की।

रक्षा मंत्री ने अपनी तंजानियाई समकक्ष को भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता और डेफएक्सपो में भी आमंत्रित किया, जो दिनांक 18-22 अक्टूबर, 2022 के बीच गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाला है।

इससे पहले दिन में तंजानिया की रक्षा एवं राष्ट्रीय सेवा मंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक का दौरा किया और स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले उन्हें सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

डॉ. स्टरगोमेना लॉरेंसभारतीय रक्षा उद्योगों के साथ बातचीत के लिए हैदराबाद प्रस्थान करने से पहले वारगेमिंग डेवलपमेंट सेंटर और इंफॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर – हिंद महासागर क्षेत्र का दौरा करेंगी।