फीफा ने तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से हटाया प्रतिबंध

विश्व फुटबॉल को संचालित करने वाली संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर लगाए गए बैन को हटा दिया है।

फीफा के मुताबिक, एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए गठित प्रशासकों की समिति को समाप्त करने की पुष्टि के बाद फीफा ने यह फैसला लिया।

बकौल फीफा, अंडर-17 महिला विश्व कप-2022 योजना के अनुसार भारत में आयोजित किया जा सकता है।

एआईएफएफ के कार्यकारी समिति द्वारा दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद फीफा ने यह फैसला किया है।

दरअसल, मंगलवार (16 अगस्त) को FIFA ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण AIFF को निलंबित कर दिया था।

फीफा के नियमों और संविधान के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह निर्णय लिया गया था। भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबन झेलना पड़ा।

फीफा के इस फैसले ने अक्तूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के अधिकार भी भारत से छीन लिए गए थे।