NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कांग्रेस ने कर दिया ऐसा वादा, जिसे भाजपा ने करार दिया ‘लव जिहाद’

गुजरात के वडोदरा में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सभी पार्टियों ने वोटरों को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है। कांग्रेस ने इस चुनाव से पहले एक गज़ब का वादा किया है। कांग्रेस ने कहा कि अगर वो जीतेंगे तो कपल्स के लिए डेटिंग डेस्टिनेशन बनाएँगे और उसके अंदर में ही कॉफी शॉप खोलेंगे ताकि युवा एक दूसरे से मिल सके और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सके।

भारतीय जनता पार्टी ने इस वादे पर कड़ा आपत्ति जताया है। भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से इस देश की संस्कृति के खिलाफ रही है और उसका ये वादा भी उसी से सम्बंधित है। भाजपा ने इस वादे के बाद कांग्रेस के ऊपर लव जिहाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।

भाजपा के बडोदरा चीफ विजय शाह ने कहा, ‘कांग्रेस ने कभी भी भारतीय परंपराओं को नहीं स्वीकारा। डेटिंग एक एक पाश्चात्य अवधारणा है। पश्चिमी समाज को डेटिंग की जरूरत है क्योंकि ज्यादातर लोग परिवारों के साथ नहीं रहते हैं। वे अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए डेट करते हैं। । भारत में विशेष रूप से गुजरात में जहां ज्यादातर लोग संयुक्त परिवारों में रहते हैं, परिवार में अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए कई लोग हैं। यहां डेटिंग की कोई आवश्यकता नहीं है।’

भाजपा नेता ने कहा कि डेटिंग महज़ शारीरिक सुख से प्रेरित है। इसमें भावनात्मकता के लिए कोई जगह नहीं है। ये वादा युवाओं को गुमराह करेंगे और हमारी संस्कृति के ऊपर आघात करेगा।

हालांकि, कांग्रेस के चंद्रकांत श्रीवास्तव अपनी पार्टी के इस वादे का बचाव किया और कहा कि समय के साथ समाज को बदलना पड़ता है। उन्होंने कहा, हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। हर मेनिफेस्टो एक विचार प्रस्तूत करता है। लोग हमेशा हर चीज के साथ समस्या पाएंगे। लेकिन हमें ज्यादातर लोगों के लिए सबसे अच्छा काम करना होगा। हमें समय के साथ बदलना होगा।


ये भी पढे: कृष्णप्पा गौतम ने तोड़ा क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या ने लगाया गले


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp