लखनऊ से वाराणसी आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से अचानक निकलने लगा धुआं; यात्रियों में दहशत
सेवापुरी स्टेशन के बीच लखनऊ से वाराणसी आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक चेन पुलिंग होने के कारण इंजन की तरफ से धुआं निकलने लगा।
जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई।
चेन पुलिंग होने के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे तक ट्रैक पर ही खड़ी रही। वैक्यूम जुड़ने के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया।
इंटरसिटी एक्सप्रेस से धुआं निकलने के कारण आसपास के गांव के लोगों की भीड़ लग गई। स्टेशन अधीक्षक कपसेठी शिवकुमार के अनुसार सुबह 10.35 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुए चेन पुलिंग के कारण ट्रेन आधे घंटे तक खड़ी रही, जो 11.10 बजे रवाना हुई।
उन्होंने बताया कि अचानक चेन पुलिंग होने के कारण कभी-कभी आग भी लग जाती है लेकिन गलीमत रहा कि केवल धुआं ही निकला और किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई और किसी प्रकार की क्षति नहीं हो पाई।
घटना के कारण गोरखपुर दादर एक्सप्रेस अप और डाउन दोनो तथा एक मालगाड़ी को जगह-जगह रोकना पड़ा।