पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ से बनी 100 किमी चौड़ी झील; सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने
सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि पाकिस्तान में सिंधु नदी में विनाशकारी बाढ़ के कारण सिंध प्रांत में 100 किलोमीटर चौड़ी झील बन गई है।
ये तस्वीरें नासा के एमओडीआईएस सैटेलाइट सेंटर ने 28 अगस्त को ली थीं। तस्वीर में नीले रंग वाला हिस्सा सिंधु नदी की बाढ़ दिखा रहा है जहां पहले कृषि योग्य भूमि हुआ करती थी।
जानकारी के अनुसार, यह सेटेलाइट तस्वीर पिछले साल की तुलना में काफी अलग दिख रहा है। बाढ़ के कारण सब कुछ बदला-बदला सा लग रहा है और झील दिख रही है।
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों द्वारा Monsoon on Steroids के रूप में वर्णित किए जाने के बाद, देश में स्थिति काफी खराब है।
बता दें कि पाकिस्तान में फसल का बड़ा हिस्सा पानी में डूब चुका है। मानसून की शुरुआत से अभी तक पाकिस्तान में 1,162 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं इस बाढ़ के कारण 3,554 लोग घायल हुए हैं और करीब 33 मिलियन लोग जून के मध्य तक इससे प्रभावित हुए हैं।