NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Teachers Day 2022: टीचर्स डे पर अपने प्रिय शिक्षक को दें ये खास तोहफे, दिल छू लेगा आपका गिफ्ट

टीचर्स डे के मौके पर लोग अपने शिक्षकों को याद करते हैं. उन्हें विश करते हैं, तोहफे देते हैं. उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं.

अगर आप भी इस शिक्षक दिवस अपने टीचर्स को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो हम बताते हैं कुछ आइडियाज. ये तोहफे आपके बजट में फिट होंगे, साथ ही टीचर्स को काफी पसंद भी आएंगे.

1. पेन और डायरी

ये ऐसा तोहफा है जो हर शिक्षक को पसंद आता है. उनका काम ही इससे पड़ता है. इसलिए इससे अच्छा तोहफा और कोई हो ही नहीं सकता. आप डायरी में कुछ लिखकर जैसे विश या पोयम लिखकर भी उन्हें तोहफा दे सकते हैं.

2, बुक या नॉवल्स

चूंकि शिक्षकों को पढ़ने का शौक होता है इसलिए उन्हें तोहफे में बुक या नॉवल्स काफी पसंद आती हैं. आजकल मार्केट में कई बुक्स का बंच भी मिलता है. वो दे सकते हैं. किसी लाइब्रेरी का मेंबरशिप कार्ड दे सकते हैं.

3. ग्रीटिंग्स

कुछ लोग सोचते हैं कि ये तोहफा देने का पुराना आइडिया हो सकता है. पर ऐसा नही हैं. कुछ गिफ्ट सदाबहार होते हैं. ग्रीटिंग्स में अपने दिल की बात लिखकर आप दे सकते हैं.

4. फोटो फ्रेम

पुरानी और खट्टी मीठी यादों को संजोए कुछ तस्वीरों को इकट्टठा कर आप उसे फ्रेम करवाकर तोहफे के रूप में दे सकते हैं. ये उन्हें काफी पसंद आएगा.

5. फूल व चॉकलेट

ये सिंपल और बेहतरीन तोहफों में से एक है. टीचर को उनके मनपसंद फूल व चॉकलेट दे सकते हैं.