दिल्ली का ऐतिहासिक राजपथ अब बनेगा ‘कर्तव्य पथ’
केंद्र सरकार ने नई दिल्ली के राजपथ (पूर्व में ‘किंग्सवे’) और सेंट्रल विस्टा लॉन क्षेत्र का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ करने की घोषणा की है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने के संबंध में सात सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है। प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा जाएगा।
इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा।
बता दें कि, इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन (रायसीना हिल) तक के मार्ग को राजपथ के नाम से जाना जाता है। हर साल यहां गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड और झांकियां निकाली जाती हैं।
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अंतर्गत आने वाला राजपथ एक उच्च सुरक्षा वाला इलाका है। ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था।
राजपथ वह सड़क है जो राष्ट्रपति भवन से विजय चौक, इंडिया गेट और नैशनल वॉर मेमोरियल के रास्ते नैशनल स्टेडियम तक जाती है। इसके अलावा, 8 सितंबर को नवीनीकृत सेंट्रल विस्टा को दोबारा खोला जाएगा।