NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
CUET UG 2022 Result: 15 सितंबर तक जारी होंगे सीयूईटी यूजी के परिणाम

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के परिणाम 15 सितंबर तक घोषित किए जाएंगे या संभव हुआ तो कुछ दिन पहले भी नतीजे घोषित हो सकते हैं।

गौरतलब है, स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीयूईटी-यूजी की परीक्षा पहली बार जुलाई में आयोजित की गई थी।

https://twitter.com/mamidala90/status/1568092387964252160?s=20&t=w9NDd7y7Z_hdvfoqDI7rvQ

बता दें सीयूईटी की परीक्षाएं कुल 6 फेज में आयोजित की गई थी। फेज 1 के लिए कुल 2 लाख 49 हजार अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था, वहीं फेज 2 के लिए 1.91 लाख, फेज 3 के लिए 1.91 लाख, फेज 4 के लिए 3 लाख 72 हजार, फेज 5 के लिए 2.01 लाख और फेज 6 के लिए कुल 2 लाख 86 हजार छात्रों ने अपना अपना पंजीकर करवाया था।

यहां करें चेक

1. सबसे पहले सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।

2. होमपेज पर जाकर URT UG Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।

3. यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।

4. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

5. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।

6. घोषित हुए एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 7 रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों से अनुरोध है कि अपना-अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखें। रिजल्ट जारी होते ही पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज कर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले छात्र राज्य व केंद्र सरकार के कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए दाखिला ले सकेंगे।