NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महिला ने तोड़ा कोरोना का नियम, पुलिस वाले ने फाइन के बदले लिया KISS: देखे वीडियो

यह गज़ब का मामला पेरू का है। जब एक पुलिस वाले को इसलिए ‘ससपेंड’ कर दिया गया, क्योंकि उसने कोविड का नियम तोड़ने वाली महिला से फाइन लेने के बदले में KISS लिया और महिला को छोड़ दिया। यह घटना पास में लगे एक CCTV में कैद हो गई, बाद में इस पुलिस अधिकारी को ससपेंड कर दिया गया।

ये है पूरा मामला

एक न्यूज़ चैनल ने ये वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि एक पुलिस वाला अपने नोटपैड पर महिला की जानकारी लिखता है। इस दौरान महिला उसके बेहद करीब आ जाती है, एक बार हटने के बाद पुलिस वाला अपना मन बदल लेता है और दोनों KISS कर बैठते हैं।

अब तक पुलिस वाले का नाम सामने नहीं आया है। पेरू की राजधानी में हुई इस घटना के बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे है। फिलहाल पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया गया है।


ये भी पढे: जब कंगना के पिता ने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की? पढ़िए क्या किया कंगना ने


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp