NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोविड-19 के लिए 1.07 करोड़ से अधिक टीकाकरण किया गया

वर्तमान में भारत के सक्रिय मामले भारत के कुल पॉजिटिव मामलों के 1.30 प्रतिशत हैं। भारत के कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या आज 1,43,127 है। कुछ राज्‍यों में दैनिक नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। केरल, महाराष्‍ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ एवं मध्‍य प्रदेश में दैनिक नए मामलों में वृद्धि हो रही है।

केरल में दैनिक नए मामलों में लगातार तेजी बनी हुई है।

पिछले 7 दिनों में छत्तीसगढ़ में भी दैनिक सक्रिय नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटों में 259 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले सप्‍ताह के दौरान, महाराष्‍ट्र में दैनिक नए मामलों की संख्‍या में वृद्धि देखी गई है, जो आज देश में दैनिक नए मामलों की सर्वाधिक संख्‍या प्रदर्शित करती है। पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्‍य में 6,112 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए है।

महाराष्‍ट्र की ही तरह, पंजाब में भी पिछले 7 दिनों में दैनिक नए मामलों की संख्‍या में अचानक उछाल देखा गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान 383 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

13 फरवरी, 2021 से मध्‍य प्रदेश में भी दैनिक नए मामलों की संख्‍या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्‍य में 297 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वायरस के प्रकोप की श्रृंखला को तोड़ने तथा रोग के प्रसार के नियंत्रण के लिए जोरदार तरीके से कोविड उपयुक्‍त व्‍यवहार के अनुपालन के महत्‍व को दोहराया जा रहा है।

तथापि, बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल अवसंरचना सुविधाओं तथा टेस्‍ट-ट्रैक-ट्रीट प्रणाली के साथ देश में 21 करोड़ (21,02,61,480) से अधिक जांच की जा चुकी है। पिछले 13 दिनों में कुल राष्‍ट्रीय पॉजिविटी दर में निरंतर गिरावट देखी जा रही है। वर्तमान में यह 5.22 प्रतिशत है।
आज सुबह 8 बजे तक अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, 2,22,313 सत्रों के जरिए कुल 1,07,15,204 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 63,28,479 एचसीडब्‍ल्यू (पहली खुराक), 8,47,161 एचसीडब्‍ल्यू (दूसरी खुराक) और 35,39,564 एफएलडब्‍ल्यू (पहली खुराक) शामिल हैं।

उन लाभार्थियों के लिए जिन्‍होंने पहली खुराक की प्राप्ति के बाद 28 दिन पूरे कर लिए हैं, कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण 13 फरवरी, 2021 को आरंभ हुआ। एफएलडब्‍ल्‍यू का टीकाकरण 2 फरवरी, 2021 को आरंभ हुआ।

टीकाकरण अभियान के 35वें दिन (20 फरवरी, 2021) कुल 5,27,197 टीके लगाए गए। इनमें से पहले चरण (एचसीडब्‍ल्‍यू एवं एफएलडब्‍ल्‍यू) के लिए 10,851 सत्रों में 2,90,935 लाभार्थियों को टीके लगाए गए तथा 2,36,262 एचसीडब्‍ल्‍यू को टीके की दूसरी खुराक प्राप्‍त हुई।

9 राज्‍यों में 5 लाख प्रत्‍येक से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। ये हैं उत्तर प्रदेश (11,52,042), महाराष्ट्र (8,60,386), गुजरात (8,56,657), राजस्थान (7,99,719), पश्चिम बंगाल (6,50,976), कर्नाटक (6,29,420), मध्य प्रदेश (6,26,391), बिहार (5,50,433) और ओडिशा (5,01,713)।

अभी तक कुल 1.06 करोड़ (1,06,67,741) व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान, 10,307 रोगी स्‍वस्‍थ हुए तथा अस्‍पतालों से उनकी छुट्टी हुई। भारत की 97.27 प्रतिशत की रिकवरी दर विश्‍व में सर्वाधिक है।

स्‍वस्‍थ हो चुके नए मामलों के 80.51 प्रतिशत 6 राज्‍यों में देखे गए हैं।

केरल में स्‍वस्‍थ हो चुके 4,854 नए मामलों के साथ एक दिन में स्‍वस्‍थ होने की अधिकतम संख्‍या दर्ज कराई गई है। पिछले 24 घंटों में महाराष्‍ट्र में 2,159 व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ हुए जबकि तमिलनाडु में 467 स्‍वस्‍थ हुए।

नए मामलों के 86.69 प्रतिशत 6 राज्‍यों से हैं।

महाराष्‍ट्र 6,112 की संख्‍या के साथ लगातार सर्वाधिक दैनिक नए मामले दर्ज करा रहा है। इसके बाद 4,505 की संख्‍या के साथ केरल का स्‍थान है, जबकि तमिलनाडु में 448 नए मामले दर्ज कराए गए। केवल दो राज्‍यों – महाराष्‍ट्र और केरल में कुल सक्रिय मामलों के 75.87 प्रतिशत हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 18 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से कोई मृत्‍यु दर्ज नहीं की गई है। ये हैं- तेलंगाना, हरियाणा, जम्‍मू एवं कश्‍मीर (केन्‍द्र शासित प्रदेश), झारखंड, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, लद्दाख (केन्‍द्र शासित प्रदेश), मिजोरम, सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव।

पिछले 24 घंटों में 101 मौतें दर्ज की गईं।

नई मौतों के 78.22 प्रतिशत पांच राज्‍यों से संबंधित हैं। महाराष्‍ट्र में अधिकतम मौतें (44) दर्ज की गईं। केरल में 15 मौतें दर्ज की गईं। पंजाब में 8 मौतें दर्ज की गईं।