NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आठ चीतों को भारत लाने के लिए नामीबिया पहुंचा बाघ की कलाकृति वाला विशेष विमान

अफ्रीकी देश नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाने के लिए बाघ की कलाकृति वाला विशेष विमान वहां पहुंच गया है। नामीबिया में भारतीय उच्चायोग ने विमान की तस्वीर शेयर की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये चीते 17 सितंबर को मध्य प्रदेश स्थित कुनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचेंगे जिनमें से तीन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे।

भारत आने वाले इन 8 चीतों की तस्वीरें जारी की गई हैं। इनमें से तीन नर और पांच मादा बताए गए हैं। इनकी उम्र ढाई से साढ़े पांच साल के बीच है।

ये भी जानकारी मिली है कि इनमें से दो सगे भाई हैं और नामीबिया के एक प्राइवेट रिजर्व में रह रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्‍मदिवस 17 सितंबर (शनिवार) को श्योपुर के कराहल आ रहे हैं। यहां वह नामीबिया के चीतों को कुनो नेशनल पार्क के क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे।

इसके साथ ही कराहल में आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह में शामिल होकर आत्मनिर्भर बहनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।