जब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने साड़ी पहनकर खेला फुटबॉल, शेयर कीं तस्वीरें
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलती हुई दिख रही हैं।
उन्होंने सोमवार (19 सितंबर, 2022) सुबह माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर खेल के दौरान की दो तस्वीरें शेयर कीं। इनमें से एक फोटो में वह जबरदस्त किक लगाते दिख रही थीं, जबकि दूसरे फोटो में गोल पोस्ट के पास गेंद को पकड़ने के प्रयास में थीं।
Fun moments from the final of the Krishnanagar MP Cup Tournament 2022.
And yes, I play in a saree. pic.twitter.com/BPHlb275WK
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 19, 2022
मोइत्रा ने लिखा, “कृष्णानगर एमपी कप टूर्नामेंट के फाइनल से कुछ मस्ती भरे पल…हां, मैं साड़ी में खेलती हूं।” तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने ‘म्हारी छोरियां…छोरों से कम हैं के’ वाला मीम शेयर किया।
ममता बनर्जी के साथ आने से पहले महुआ मोइत्रा अमेरिका की मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन में इन्वेस्टमेंट बैंकर थीं। 2009 में लंदन में नौकरी छोड़कर वह सियासी मैदान में कूद गई थीं।