NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रकाश राज ने गोद लिए गए गांव का किया सौंदर्यीकरण, खुद ही देख लें तस्वीरें

तेलंगाना के मंत्री के.टी.आर. ने ऐक्टर प्रकाश राज द्वारा गोद लिए गए महबूब नगर ज़िले के कोंडा रेड्डीपल्ली केशमपेट गांव के सौंदर्यीकरण की तस्वीरें रिट्वीट की हैं।

उन्होंने लिखा, “स्थानीय विधायक के साथ मिलकर (गांव की) शानदार प्रगति हुई है।” ऐक्टर ने केटीआर का जवाब देते हुए लिखा, “यह सब आपकी मदद से हुआ है, प्रेरित करते रहें।”

इन सभी तस्वीरों में उस गांव के तरक्की और विकास की झलक साख देखने को मिल रही है। फोटोज़ में गांव में पक्की सड़कें बनी नजर आ रही हैं।

The Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रकाश राज ने तेलंगाना के ज़िला महबूब नगर एक गांव को 2015 में गोद लिया था। तत्कालीन ज़िलाधिकारी टी के श्रीदेवी और शाद नगर के विधायक अंजैया यादव की मौजूदगी में प्रकाश राज ने कोन्डारेड्डीपल्ली गांव को गोद लिया था।

बता दें कि प्रकाश राज साउथ के फेमस अभिनेता है। इसके साथ ही उन्होंने वॉन्टेड, एंटरटेनमंट, हीरोपंति, सिंघम, गोलमाल अगेन, दबंग जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है।