सुदर्शन पटनायक ने पुरी में रेत से राजू श्रीवास्तव की कलाकृति बनाकर दी उन्हें श्रद्धांजलि
ओडिशा के पुरी में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बुधवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की रेत से कलाकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पटनायक ने कलाकृति की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “हंसाते-हंसाते रुला दिया…आप लाखों लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे…कॉमेडी किंग को श्रद्धांजलि।”
https://twitter.com/sudarsansand/status/1572591878654267394?s=20&t=z9ONhGsKjZSZkxKDNqZEYQax
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए। सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव हमेशा के लिए मौन हो गए। आज यानी गुरुवार को राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट में किया गया।
उनके परिवारवालों, दोस्तों और प्रशंसकों ने नम आंखों से विदाई दी। कुछ लोगों ने भावुक मन से राजू अमर रहे…के नारे भी लगाए।
राजू श्रीवास्तव को अंतिम बार विदाई देने उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री, सुनील पाल, मधुर भंडारकर, ऐहसान कुरैशी आदि श्मशान घाट पहुंचे थे। सभी ने उन्हें नम आंखों से अलविदा कहा।