आफत की बारिश! नोएडा में कल बंद रहेंगे कक्षा 1-8 तक के स्कूल, गुरुग्राम में निजी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह
गौतम बुद्ध नगर (यूपी) के ज़िलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया है कि नोएडा में गुरुवार को हुई भारी बारिश के चलते कक्षा 1-8 तक के स्कूल 23-सितंबर को बंद रहेंगे।
वहीं, हरियाणा के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुग्राम के सभी निजी दफ्तरों से कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को 23-सितंबर को घर से काम करने के लिए कहें।
मूसलाधार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने कल शुक्रवार को भी गुरुग्राम में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। जिला प्रशासन ने भविष्यवणाी को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है।
#WATCH | Haryana: Delhi-Gurugram expressway inundated due to waterlogging after heavy rainfall in Gurugram pic.twitter.com/anHlIPWyw0
— ANI (@ANI) September 22, 2022
बता दें कि गुरुवार को सुबह शुरू हुई बरसात ने रात-होते होते साइबर सिटी का सूरत ए हाल बिगाड़ कर रख दिया। शहर की कोई ऐसी सड़क नहीं बची जहा बरसाती पानी खड़ा न हुआ हो।
कुछ इलाकों में दो से तीन फिट पानी जमा होने से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजीव चौक हो या हिरो होंडा चौक सब जगह जाम के हालत बन गए।