दिल्ली में भारी बारिश के बाद सड़कों पर हुआ जलभराव; आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दिल्ली के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भारी बारिश के बाद शहर में जलभराव वाले मार्गों से बचने के लिए सड़कों की सूची ट्विटर पर जारी की है।
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की। स्पेशल ट्रैफिक अरेंजमेंट्स के चलते गुड़गांव रोड, धौलाकुआं फ्लाईओवर, एसपी मार्ग से दोपहर 3.15 बजे से लेकर 3.45 बजे के बीच न गुजरने की सलाह दी गई है।
Traffic Alert
Kindly avoid Akbar Road, C-Hexagon, Tilak Marg, IP Marg, Mahatma Gandhi Road, Salimgarh Bypass and Mahatma Gandhi Road from 1035 hrs to 1100 hrs due to special traffic arrangements.— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 24, 2022
पुलिस ने बताया कि शिवाजी स्टेडियम, दिलशाद गार्डन और कालकाजी मेन रोड समेत कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं।
यह वक्त मॉनसून के जाने का होता है, लेकिन बारिश ऐसी हो रही मानो अभी तो शुरुआत है। मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सितंबर के अंतिम दिनों में इतनी बारिश नहीं हुई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को राजधानी में ज्यादातर इलाकों में मध्यम बारिश होगी। कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है। अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। 26 सितंबर से बारिश में कमी आएगी। तापमान भी बढ़कर 31 डिग्री तक पहुंच सकता है।