जोधपुर में अचानक सड़क धंसने से बने गड्ढे में स्कूटर के साथ गिरे बुज़ुर्ग, सामने आई वीडियो
राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को एक सड़क के अचानक धंसने से एक बुज़ुर्ग अपने स्कूटर के साथ गड्ढे में गिर गए। हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने बुज़ुर्ग को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
बुजुर्ग की स्कूटी करीब 5 फीट गहरे गड्ढे में समा गई। घटना में बुजुर्ग का कंधा फ्रेक्चर हो गया है।
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री जी के गृह ज़िले की यह तस्वीर राज्य की कांग्रेस सरकार की 2023 में दुर्दशा की भावी तस्वीर है।”
https://twitter.com/DrSatishPoonia/status/1573631150626869249?s=20&t=UL-9ABmzSot4TGJaroyLqw
घटना का वीडियो वायरल हो गया है। ट्विटर पर यूजर्स वीडियो और फोटो को शेयर कर अशोक गहलोत सरकार पर चुटकी ले रहे हैं।
https://twitter.com/NbtRajasthan/status/1573689818240122880?s=20&t=QPb3SnR5WpzJU6alxkFS5g
जीत नाम के एक यूजर्स ने लिखा- ‘अशोक गहलोत जी का जबरदस्त विकास। बीच रोड पर पार्किंग की ऑटोमैटिक सुविधा।’