अमरोहा में अनोखी शादी: भीड़ बढ़ने के बाद शादी समारोह में आधार कार्ड देखकर लोगों को दिया गया प्रवेश

क्या कभी आपके साथ हुआ है कि शादी समारोह में प्रवेश के लिए आपको पास दिखाने की जरूरत पड़ी हैं?

जी है, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शादी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें अतिथियों का आधार कार्ड देखकर उन्हें कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति मिली।

कथित तौर पर शादी समारोह में सही लोग पहुंचे और फर्जी लोगों की एंट्री रोकने के लिए आधार कार्ड देखकर लोगों को एंट्री दी गई।

बतौर रिपोर्ट, कार्यक्रम स्थल पर कई बार हंगामे की स्थिति भी बनी थी।

उधर अगले दिन आधार कार्ड देख कर बरात को खाना देने की बात पूरे क्षेत्र में चर्चित हो गई।

हालांकि, आयोजक आधार कार्ड देख कर खाना खिलाने की बात से साफ इन्कार कर रहे हैं, लेकिन हसनपुर क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।