दिल्ली के परिवहन मंत्री ने ऑटो, टैक्सी का किराया बढ़ाने की सिफारिशों को दी मंज़ूरी; इतना बढ़ने वाला है किराया
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ऑटो/टैक्सी के मूल किराए में वृद्धि का सुझाव देने वाली ‘किराया संशोधन समिति’ की सिफारिशों को मंज़ूरी दे दी है।
बताया जा रहा है कि किराया बढ़ाने का प्रस्ताव अब कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही बढ़ा किराया लागू कर दिया जाएगा।
सिफारिशों के अनुसार, ऑटो का वर्तमान में बेस किराया 25 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 30 रुपये किए जाने का प्रस्ताव है।
वहीं टैक्सी का 25 रुपये से 40 रुपये, जबकि टैक्सी (एसी) का 25 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किए जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा वर्तमान में ऑटो का प्रति किलोमीटर किराया 9.0 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 11 रुपये किए जाने का प्रस्ताव है।
टैक्सी का 14 रुपये से 17 रुपये करने का प्रस्ताव है. वहीं टैक्सी (एसी) का 16 रुपये से 20 रुपये होने का प्रस्ताव है।
हालांकि, टैक्सी का किराया आखिरी बार 2013 में बढ़ा था। करीब दस साल बाद टैक्सी का किराया बढ़ेगा।
दिल्ली में वर्तमान में 97 हजार से अधिक ऑटो, 12 हजार के करीब काली-पीली टैक्सी और 65 हजार से अधिक इकोनॉमी टैक्सी हैं।